चार दिवसीय दाखिल-खारिज शिविर

राँची-19 अप्रैल 2011 - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो ने आज राँची अंचल कार्यालय में आयोजित चार दिवसीय दाखिल-खारिज शिविर का निरीक्षण किया। राज्य के सभी अंचलों में 18 से 21 अप्रैल तक दाखिल-खारिज शिविर के जरिये जमीनों के म्यूटेशन संबंधी कार्य एक महीने के भीतर करने का आदेश दिया गया है। मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो ने राज्य के विभिन्न अंचलों में लगे शिविर को संतोषजनक बताया। शिविर के पहले दिन राँची जिले में कुल 618, हजारीबाग में 1609, धनबाद जिले में कुल 1488, पूर्वी सिंहभूम में 646, पश्चिमी सिंहभूम में 102 आवेदन प्राप्त किये गये। आज धनबाद जिले में कुल 3557 आवेदन प्राप्त किये गये।
  आज राँची अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो ने अधिकारियों को आम जनता से जुड़े जमीन संबंधी मामलों पर त्वरित गति से काम करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को बिचैलियों के हाथों ठगी का शिकार नहीं होना पड़े। इस दौरान राँची के अपर समाहर्Ÿाा बिरसाई उराँव तथा प्रभारी अंचलाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने अब तक प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी। मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो ने निर्देश दिया कि शिविर में आये सभी आवेदकों को उनके आवेदनों की प्राप्ति रसीद अवश्य प्रदान की जाये ताकि अगर एक माह के भीतर उनका काम पूरा नहीं हुआ तो ऐसे आवेदक अग्रेŸार कार्रवाई कर सकें। शिविर के पहले दिन माननीय मंत्री ने तोपचांची, टुंडी, धनबाद, जरीडीह, पेटरवार, गोला तथा पतरातू अंचल में दाखिल खारिज शिविर के दौरान आये गये आवेदनों की जानकारी ली और एक माह के भीतर उनके निष्पादन का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जो नागरिक इस चार दिवसीय दाखिल-खारिज में अपना आवेदन जमा नहीं कर सकेंगे, उन्हें मई माह से प्रत्येक मंगलवार को अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने का अवसर दिया जाएगा।
---
फोटो - राँची अंचल कार्यालय में 19 अप्रैल 2011 को एक नागरिक का दाखिल-खारिज आवेदन लेते हुए माननीय मंत्री।